पंजाब में बीते 1 हफ्ते में ड्रग्स की ओवरडोज के कारण 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इन मौतों के बाद पंजाब की आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार सवालों के घेरे में है। क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनाव से लेकर 2022 के विधानसभा चुनाव तक आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पंजाब में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर नशे को खत्म किए जाने के दावे अपनी चुनावी रैलियों में करते रहे हैं।