पंजाब कांग्रेस में चल रही सियासी जंग को ख़त्म करने के लिए कांग्रेस आलाकमान की ओर से बनाए गए पैनल ने अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी है। रिपोर्ट में बाग़ी रूख़ अख्तियार करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को अहम पद देने की सिफ़ारिश की गई है। सोनिया गांधी पैनल की सिफ़ारिशों को ध्यान में रखते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह को कुछ निर्देश दे सकती हैं।
पंजाब: पैनल ने सोनिया को सौंपी रिपोर्ट, सिद्धू को अहम पद देने की सिफ़ारिश
- पंजाब
- |
- 17 Jun, 2021
पंजाब कांग्रेस में चल रही जोरदार जंग को ख़त्म करने के लिए कांग्रेस आलाकमान की ओर से बनाए गए पैनल ने अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी है।

पंजाब में 7 महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं और उससे पहले सामने आए इस सियासी तूफ़ान को रोकने के लिए आलाकमान ने तीन सदस्यों वाले पैनल का गठन किया था। इस पैनल में वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत और दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल शामिल थे।