पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अब अपने नए बयान को लेकर चर्चा में हैं। सिद्धू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे ईंट से ईंट बजाने की बात कह रहे हैं।
फ़ैसले नहीं लेने देंगे तो मैं ईंट से ईंट बजा दूंगा: सिद्धू
- पंजाब
- |
- 27 Aug, 2021
कैप्टन अमरिंदर सिंह हाल ही में दिल्ली आकर सोनिया गांधी से मिले थे और उन्होंने सिद्धू की शिकायत की थी। सिद्धू के सलाहकारों के बयानों और फ़ेसबुक पोस्ट्स को लेकर भी ख़ासा विवाद हो चुका है।

सिद्धू गुरूवार को अमृतसर में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। तेवरों और बोलने की अलग शैली को लेकर पहचाने जाने वाले सिद्धू अपनी रौ में जो कुछ बोल गए, उसे हज़म कर पाना शायद कांग्रेस हाईकमान के लिए भी आसान नहीं होगा।
सिद्धू ने कहा, “आज भी मैं हाईकमान से यह बात कहकर आया हूं कि अगर मैं इस पंजाब मॉडल पर, लोगों की आशाओं पर खरा उतरा तो 20 साल तक कांग्रेस को जाने नहीं दूंगा, अगर आप मुझे फ़ैसले नहीं लेने देंगे तो मैं ईंट से ईंट बजा दूंगा।” सिद्धू ने एक नहीं दो बार इस बात को कहा कि वे ईंट से ईंट बजा देंगे। उन्होंने कहा कि दर्शनी घोड़ा बने रहने से कोई फ़ायदा नहीं है।