चुनावी राज्य पंजाब में कांग्रेस हाईकमान किसी भी नेता को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाएगा। कांग्रेस में नेताओं की आपसी लड़ाई के चलते ही शायद हाईकमान ने यह फैसला लिया है। इस फैसले को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि सिद्धू के बारे में कहा जाता है कि वे अमरिंदर सिंह के हटने के बाद खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते थे। लेकिन हाईकमान ने चरणजीत सिंह चन्नी को इस पद पर बैठाया।