कांग्रेस से अलग होकर चुनाव में उतरने का एलान कर चुके पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर पर पार्टी की नज़रें टेढ़ी हो गई हैं। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने परनीत कौर को नोटिस भेजा है।
कांग्रेस ने भेजा अमरिंदर सिंह की पत्नी को कारण बताओ नोटिस
- पंजाब
- |
- 25 Nov, 2021
क्या कांग्रेस के कुछ विधायक, मंत्री अमरिंदर सिंह के साथ जा सकते हैं। ऐसा हुआ तो पार्टी को चुनाव में नुक़सान हो सकता है। इसलिए पार्टी ने सख़्त स्टैंड ले लिया है।

चौधरी ने नोटिस में लिखा है कि उन्हें परनीत कौर के लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और मीडिया से मिल रही है। चौधरी ने कहा है कि इस तरह की भी ख़बरें मिल रही हैं कि परनीत कौर अमरिंदर सिंह की तरफ़दारी कर रही हैं।
परनीत कौर ने कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में कहा था कि वे अपने परिवार के साथ खड़ी हैं। पार्टी के प्रभारी ने जवाब देने के लिए उन्हें सात दिन का वक़्त दिया है। पार्टी ने कहा है कि अगर वह जवाब नहीं देती हैं तो उनके ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।