पटियाला में शुक्रवार को हिंदू और सिख संगठनों के लोग आमने-सामने आ गए और पुलिस को हालात को काबू में करने के लिए गोलियां दागनी पड़ीं। पटियाला के कुछ हिस्सों में तनाव को देखते हुए शहर में आज शाम सात बजे से कल सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और इस मामले में डीजीपी से बात की है। हालात को देखते हुए पटियाला में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस मामले में देर शाम को शिवसेना नेता हरीश सिंगला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पटियाला: दो समूहों में झड़प के बाद कर्फ्यू, शिवसेना नेता गिरफ़्तार
- पंजाब
- |
- |
- 29 Apr, 2022
सिख आतंकवाद के कारण प्रभावित रहे राज्य पंजाब में एक बार फिर हिंदू व सिख संगठन आमने-सामने आ गए हैं। जानिए पुलिस ने क्या की कार्रवाई।

पटियाला में शुक्रवार को शिव सेना (बाल ठाकरे) ग्रुप के द्वारा जुलूस निकाला जा रहा था जबकि खालिस्तान समर्थक सिख संगठन ने भी जुलूस निकाला। शिवसेना (बाल ठाकरे) के कार्यकर्ताओं ने खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जबकि दूसरे गुट ने खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए जिसके बाद दोनों गुटों के लोगों ने तलवार निकाल ली और एक-दूसरे पर पथराव कर दिया।