पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित करने की हिमायत की है। चन्नी ने प्रो पंजाब चैनल के साथ बातचीत में कहा कि पार्टी ने 2017 में अपने सीएम उम्मीदवार का एलान किया था और उसे जीत मिली थी।
अब चन्नी भी बोले, हाईकमान को करना चाहिए सीएम के चेहरे का एलान
- पंजाब
- |
- |
- 12 Jan, 2022
पंजाब कांग्रेस में सिद्धू से लेकर चन्नी और सुनील जाखड़ तक मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं लेकिन हाईकमान का फोकस चुनाव जीतने पर है।

चन्नी ने कहा कि जब भी पार्टी ने सीएम उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया तो उसे हार मिली है। इसलिए पार्टी को इस बारे में एलान करना चाहिए।
पंजाब कांग्रेस में नेताओं के आपसी झगड़े के कारण ही कांग्रेस हाईकमान ने इस बात का फैसला लिया है कि पार्टी किसी भी नेता को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाएगी और सामूहिक नेतृत्व के तौर पर चुनाव में उतरेगी। लेकिन पहले नवजोत सिंह सिद्धू और अब चन्नी ने इस पर असहमति दिखाई है।