चंडीगढ़ में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बीते 2 दिनों से बिजली सप्लाई बंद है और इस वजह से लोगों को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारी बिजली महकमे के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं। इस वजह से पानी की सप्लाई भी ठप हो गई है और कई जगहों पर टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाना पड़ा है।