चंडीगढ़ में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बीते 2 दिनों से बिजली सप्लाई बंद है और इस वजह से लोगों को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारी बिजली महकमे के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं। इस वजह से पानी की सप्लाई भी ठप हो गई है और कई जगहों पर टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाना पड़ा है।
चंडीगढ़: बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से हाहाकार
- पंजाब
- |
- |
- 23 Feb, 2022
आखिर चंडीगढ़ में बिजली महकमे के कर्मचारी हड़ताल पर क्यों उतर आए हैं?

बिजली न होने की वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल भी काम नहीं कर रहे हैं। चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में बिजली विभाग के कर्मचारी पिछले 2 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं।
इस मामले में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में भी सुनवाई हुई है और अदालत ने इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से सुना है।