कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कांग्रेस से इस्तीफ़ा देने की औपचारिकता पूरी करने के साथ ही अपनी नयी पार्टी के नाम की घोषणा कर दी। उन्होंने अपनी नयी पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस रखा है। हालाँकि उन्होंने यह भी कहा है कि उनका इस्तीफ़ा अभी मंजूर नहीं हुआ है और उनकी नयी पार्टी का चिन्ह बाद में मंजूर होगा। उनके पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के कुछ दिनों के अंदर ही यह साफ़ हो गया था कि वह कांग्रेस में नहीं रहेंगे। बाद में उन्होंने गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह से मुलाक़ात की थी और फिर उन्होंने घोषणा की थी कि वह नई पार्टी बनाएँगे। उन्होंने यह भी साफ़ कर दिया था कि उनकी नयी पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकती है।
अमरिंदर सिंह की नयी पार्टी का नाम- पंजाब लोक कांग्रेस; कांग्रेस से दिया इस्तीफा
- पंजाब
- |
- |
- 2 Nov, 2021
पहले ही नयी पार्टी बनाने की घोषणा कर चुके कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अब कांग्रेस से इस्तीफ़ा दिया है। क्या उनकी नयी पार्टी बीजेपी से गठबंधन करेगी?

कैप्टन ने कांग्रेस अध्यक्ष को इस्तीफ़ा सौंप दिया है। उन्होंने इसमें इस्तीफ़े का कारण तो बताया ही है, इसके साथ ही उन्होंने खुद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी और उनकी बेटी प्रियंका गांधी पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने इस्तीफ़े की कॉपी ट्विटर पर साझा की है।