लुधियाना की एक अदालत में गुरूवार दोपहर को धमाका हो गया। इसमें एक शख़्स की मौत हो गई। धमाका अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर हुआ। छह लोग घायल हुए हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी मौक़े पर पहुंचे। घटना की जांच एनआईए को सौंप दी गई है।