कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक दिन पहले अपनी नयी पार्टी के गठन और बीजेपी से गठबंधन की जो पेशकश की थी उसके लिए बीजेपी ने भी हामी भर दी है। इस पर बीजेपी के पंजाब प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम का बयान आया है और उन्होंने कहा है कि पार्टी अमरिंदर सिंह के साथ गठबंधन के लिए तैयार है। हालाँकि, इसके साथ उन्होंने यह भी कहा है कि इस पर आख़िरी फ़ैसला आलाकमान ही ले सकता है।
अमरिंदर की पेशकश पर बीजेपी ने कहा- उनसे गठबंधन को तैयार
- पंजाब
- |
- 20 Oct, 2021
अगले कुछ महीने में होने वाले चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह क्या बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे? आख़िर कैप्टन और बीजेपी की क्या है रणनीति?

पंजाब के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए मजबूर हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जब इस्तीफ़े के बाद दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की थी तभी से उनके बीजेपी के साथ आने के कयास लगाए जा रहे हैं। पहले तो कयास लगाया गया था कि कहीं वह बीजेपी में शामिल तो नहीं होंगे। लेकिन बाद में उन्होंने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया था और अपनी नयी पार्टी बनाने की घोषणा की थी। इसी बीच अमरिंदर सिंह का मंगलवार को बयान आया कि यदि किसान आंदोलन का समाधान हो जाए तो वह अपनी नयी पार्टी का बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं।