पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जड़ खोदने में जुटे पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को दिल्ली पहुंचे और यहां उन्होंने बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। अमरिंदर सिंह के साथ शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के प्रधान सुखदेव सिंह ढींढसा भी मौजूद थे।
बीजेपी-अमरिंदर-ढींढसा का गठबंधन फाइनल, एक ही होगा घोषणा पत्र
- पंजाब
- |
- 27 Dec, 2021
देखने वाली बात यह भी होगी कि कृषि क़ानूनों के कारण बीजेपी से नाराज किसान क्या विधानसभा चुनाव में उसे या उसके गठबंधन में शामिल दलों को वोट देंगे।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पंजाब में बीजेपी के चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ अमरिंदर सिंह और ढींढसा की मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद शेखावत ने कहा कि तीनों दल पंजाब में मिलकर चुनाव लड़ेंगे। यह भी फैसला लिया गया कि तीनों दलों का घोषणापत्र एक ही होगा।
शेखावत ने कहा कि आज इस गठबंधन का आधिकारिक रूप से एलान कर दिया गया है और सीट बंटवारे के मसले पर एक कमेटी बनाई जाएगी इस कमेटी में हर पार्टी के 2 लोग होंगे।