शिरोमणि अकाली दल के बड़े नेता बिक्रम सिंह मजीठिया कहां हैं, यह चर्चा पंजाब में चारों ओर चल रही है। यूथ अकाली दल ने रविवार रात को अपने आधिकारिक पेज पर मजीठिया की हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में माथा टेकने की फोटो जारी की थी जबकि मजीठिया की तलाश में पंजाब पुलिस पंजाब के अंदर और बाहर भी कई राज्यों में छापेमारी कर रही है। ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर मजीठिया कहां हैं।