पंजाब की सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही कांग्रेस शायद अब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को और बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। इसका संकेत एक बार फिर तब मिला जब, एडवोकेट जनरल एपीएस देओल ने शनिवार को सिद्धू पर हमला बोल दिया। देओल ने मीडिया में एक बयान जारी कर कहा है कि सिद्धू सरकार और एडवोकेट जनरल के कामकाज में गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।