पंजाब की सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही कांग्रेस शायद अब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को और बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। इसका संकेत एक बार फिर तब मिला जब, एडवोकेट जनरल एपीएस देओल ने शनिवार को सिद्धू पर हमला बोल दिया। देओल ने मीडिया में एक बयान जारी कर कहा है कि सिद्धू सरकार और एडवोकेट जनरल के कामकाज में गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
सिद्धू को नज़रअंदाज कर रहा कांग्रेस हाईकमान!; देओल ने बोला हमला
- पंजाब
- |
- |
- 6 Nov, 2021
लगता है कि कांग्रेस हाईकमान भी अब सिद्धू को ज़्यादा बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है क्योंकि सिद्धू का बड़बोलापन चन्नी सरकार और कांग्रेस के लिए मुसीबत बन रहा है।

देओल ने कहा है कि सिद्धू की बार-बार बयानबाज़ी की वजह से ड्रग्स और बेअदबी के मामले में इंसाफ़ दिलाने की राज्य सरकार की गंभीर कोशिशों को झटका लग रहा है। एडवोकेट जनरल ने कहा कि सिद्धू ग़लत सूचनाएं फैला रहे हैं और ऐसा वह अपने राजनीतिक सहयोगियों के ख़िलाफ़ सियासी फ़ायदा हासिल करने के लिए कर रहे हैं।
देओल ने जोरदार हमला करते हुए कहा है कि अपने निजी स्वार्थ के लिए कांग्रेस सरकार के कामकाज को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और ऐसा पंजाब चुनाव में अपने सियासी फ़ायदे के लिए किया जा रहा है।