अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास तेज बुधवार रात 12.30 तेज आवाज सुनाई दी। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार सुबह कहा कि यह आवाज ब्लास्ट ही थी।पुलिस कर्मी और फोरेंसिक टीम के सदस्य घटना स्थल पर पहुंचे और फिलहाल रात से ही जांच जारी है। पिछले पांच दिनों में यह तीसरी घटना है। घटना के बाद डीजीपी गौरव यादव ने चंडीगढ़ में कहा कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक नवविवाहित जोड़ा भी है। पुलिस ने कुछ लोगों से विस्फोटक सामग्री आदि बरामद की है। अमृतसर पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सारी जानकारी देगी।
Amritsar low intensity explosion cases solved
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) May 11, 2023
5 persons arrested
Press Conference will be held in #Amritsar @PunjabPoliceInd committed to maintaining peace and harmony in Punjab as per directions of CM @BhagwantMann
#WATCH | Amritsar: A loud sound was heard at around 12.15-12.30 am, there's a possibility that it could be another explosion. It's being verified and is yet to be confirmed. Suspects are being rounded up, probe on: Naunihal Singh, Commissioner of Police#Punjab pic.twitter.com/FzK9eAGT2k
— ANI (@ANI) May 10, 2023
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने आज कहा कि रात करीब 12.15-12.30 बजे तेज आवाज सुनाई दी। बहुत मुमकिन है कि यह एक और धमाका हो सकता है। इसकी पुष्टि की जा रही है। संदिग्धों को राउंडअप किया जा रहा है, जांच जारी है।
अमृतसर में तीसरा धमाका पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि खालिस्तानी तत्वों के सक्रिय होने के नजरिए से पहले से ही जांच हो रही है लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिले हैं। तीसरे विस्फोट से यह साबित हो गया कि तीनों ही विस्फोट पूरी प्लानिंग से किए गए और एक ही इलाके को बार-बार चुना जा रहा है। इसका मतलब यह है कि बार-बार धमाके करके अपराधी तत्व यहां धार्मिक उन्माद फैलाना चाहते हैं। हालांकि तीन ही धमाके हल्के क्रूड बम से किए गए लेकिन इन्हें मामूली धमाके मानना भूल होगी।
अपनी राय बतायें