अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास तेज बुधवार रात 12.30 तेज आवाज सुनाई दी। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार सुबह कहा कि यह आवाज ब्लास्ट ही थी।पुलिस कर्मी और फोरेंसिक टीम के सदस्य घटना स्थल पर पहुंचे और फिलहाल रात से ही जांच जारी है। पिछले पांच दिनों में यह तीसरी घटना है। घटना के बाद डीजीपी गौरव यादव ने चंडीगढ़ में कहा कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक नवविवाहित जोड़ा भी है। पुलिस ने कुछ लोगों से विस्फोटक सामग्री आदि बरामद की है। अमृतसर पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सारी जानकारी देगी।