पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के आत्मसमर्पण किए जाने के कयासों के बीच ही अब उसने अब एक वीडियो जारी कर सिख समुदाय को संबोधित किया है। 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख ने बुधवार को एक लाइव वीडियो जारी कर कहा कि उसके खिलाफ सरकार की कार्रवाई 'उसकी गिरफ्तारी नहीं बल्कि सिख समुदाय पर हमला है।' उसने सरबत खालसा का आह्वान किया है। सरबत खालसा पंथक संकट को हल करने के लिए विभिन्न सिख संगठनों की बुलाई हुई सभा को कहा जाता है।