अमृतपाल सिंह के अब तक नहीं पकड़े जाने पर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने मंगलवार को राज्य सरकार की खिंचाई की है। अदालत ने अमृतपाल सिंह के 'भागने' के मामले में 'खुफिया विफलता' पर सवाल उठाए। कोर्ट ने कहा, 'आपके पास 80,000 पुलिसकर्मी हैं, उसे कैसे गिरफ्तार नहीं किया गया?' जब सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि अमृतपाल को छोड़कर बाक़ी सभी को पकड़ लिया गया है तो, कोर्ट ने पूछा कि अमृतपाल सिंह को छोड़कर सभी को कैसे गिरफ्तार किया गया।