लंबे वक़्त तक कांग्रेस आलाकमान के लिए सिरदर्द बना रहा पंजाब कांग्रेस का झगड़ा शायद जल्द ही ख़त्म हो सकता है। कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने कहा है कि पार्टी जल्द ही सुनील जाखड़ की जगह किसी दूसरे नेता को प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त करेगी और उसके बाद अमरिंदर कैबिनेट में भी कुछ नए चेहरों को शामिल किया जाएगा। रावत ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से कहा कि ऐसा 2-3 दिन के अंदर हो जाएगा।
पंजाब को मिलेगा नया अध्यक्ष, अमरिंदर बने रहेंगे सीएम: रावत
- पंजाब
- |
- 16 Jul, 2021
लंबे वक़्त तक कांग्रेस आलाकमान के लिए सिरदर्द बना रहा पंजाब कांग्रेस का झगड़ा शायद जल्द ही ख़त्म हो सकता है।

रावत ने कहा कि किसी ने भी मुख्यमंत्री को बदलने की मांग नहीं की है, कुछ मुद्दे थे जिन्हें जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रावत ने कहा कि उन्हें भरोसा था कि सब कुछ 8 जुलाई से पहले ठीक हो जाएगा।