पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व कांग्रेसी अमरिंदर सिंह ने राज्य में कांग्रेस के और बुरे वक़्त की चेतावनी दी है। शनिवार को कई कांग्रेसी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर कैप्टन ने कहा है कि अभी तो मुश्किलें शुरू हुई हैं। यानी उनका इशारा इस तरफ़ था कि कांग्रेस को आगे अभी और भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
कांग्रेस नेता बीजेपी से जुड़े तो कैप्टन बोले- 'अभी शुरुआत है'
- पंजाब
- |
- 5 Jun, 2022
क्या पंजाब में कांग्रेस की हालत और ख़राब होने वाली है? जानिए, पंजाब में शनिवार को कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने क्या कहा।

उन्होंने ट्वीट कर कहा है, 'बलबीर एस सिद्धू, गुरप्रीत एस कांगर, डॉ. राज कुमार वेरका, सुंदर शाम अरोड़ा और केवल सिंह ढिल्लों को सही दिशा में कदम उठाने और आज बीजेपी में शामिल होने के लिए मेरी शुभकामनाएँ। अभी तो मुश्किलें शुरू हुई हैं।'