पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे और इसके साथ ही वह अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस यानी पीएलसी का भी बीजेपी में विलय कर देंगे।
बीजेपी में शामिल होंगे अमरिंदर, पार्टी का भी करेंगे विलय!
- पंजाब
- |
- 2 Jul, 2022
संगरूर के उपचुनाव में मुख्यमंत्री भगवंत मान की सीट पर मिली हार से भी आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ी हैं।

अमरिंदर सिंह इन दिनों लंदन में इलाज करा रहे हैं और वहां से लौटने के बाद वह इस फैसले को अमलीजामा पहनाएंगे।
बीजेपी पंजाब में मजबूती से पांव जमाने की कोशिश कर रही है और बीते कुछ दिनों में उसने कांग्रेस, अकाली दल के कई बड़े नेताओं को अपने साथ मिलाया है।