ऑपरेशन ब्लू स्टार की 36वीं बरसी पर शनिवार को श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने बड़ा बयान दे दिया। सुबह अखंड पाठ के भोग के बाद कौम के नाम जारी संदेश में वह 'खालिस्तान' के पक्ष में जमकर बोले। जत्थेदार ने कहा कि सरकार अगर सिखों को खालिस्तान देती है तो वे इसे ख़ुशी से कबूल करेंगे। यह बात उन्होंने एक सवाल के जवाब में कही।
सरकार अगर खालिस्तान दे तो सिख ख़ुशी से कबूल करेंगे: अकाल तख़्त जत्थेदार
- पंजाब
- |
- अमरीक
- |
- 6 Jun, 2020

अमरीक
श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने खालिस्तान पर बड़ा बयान दिया है। इससे पहले स्वर्ण मंदिर के आगे पुलिस और सिख कट्टरपंथियों में तीखी झड़प हुई।
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक़, ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि सभी सिख खालिस्तान चाहते हैं। जब उनसे अकाल तख़्त में खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी ग़लत नहीं है।