ऑपरेशन ब्लू स्टार की 36वीं बरसी पर शनिवार को श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने बड़ा बयान दे दिया। सुबह अखंड पाठ के भोग के बाद कौम के नाम जारी संदेश में वह 'खालिस्तान' के पक्ष में जमकर बोले। जत्थेदार ने कहा कि सरकार अगर सिखों को खालिस्तान देती है तो वे इसे ख़ुशी से कबूल करेंगे। यह बात उन्होंने एक सवाल के जवाब में कही।