किसान आंदोलन के दौरान खनौरी बॉर्डर पर मारे गए किसान शुभकरण सिंह के परिवार को पंजाब की आप सरकार एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। शुक्रवार को सीएम भगवंत मान ने एक्स पर ट्विट कर इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने लिखा है कि खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरन सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी। दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फर्ज निभा रहे हैं…