लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान यूपी, महाराष्ट्र, कर्नाटक आदि बड़े राज्यों में दलितों ने कांग्रेस और सपा या एमवीए को वोट डाला। इससे भाजपा का अपने दम पर सरकार बनाने का सपना चकनाचूर हो गया। केंद्र में उसकी सरकार अब सहयोगी दलों की बैसाखियों पर है। ऐसे में भाजपा के दलित समर्थन आधार के एक वर्ग के खिसकने की खबरों के बीच संघ परिवार अनुसूचित जाति को लक्ष्य करके 15 दिवसीय धर्म सम्मेलन आयोजित करने की योजना बना रहा है। इनमें दलितों के गांव और शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियां हैं। विहिप संघ परिवार का हिस्सा है।
विश्व हिन्दू परिषद दलितों को पटाने क्यों निकली, धर्म सम्मेलनों से कुछ हासिल होगा?
- राजनीति
- |
- |
- 19 Aug, 2024
विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में दलित घरों में भोजन करना और दलित बस्तियों में धार्मिक उपदेश देना शामिल है। लेकिन वीएचपी की जो छवि बनी हुई है, उससे उसके कार्यकर्ताओं को छोड़कर कार्यक्रमों में कोई नहीं आता। वीएचपी का यह कार्यक्रम कितना सफल होगा, कुछ नहीं कहा जा सकता।
