केंद्र में शीर्ष सरकारी पदों पर लैटरल एंट्री के जरिए लोगों को भर्ती किए जाने के केंद्र के ताजा प्रयास पर हमला करते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और संविधान को कमजोर करने में जुटे हुए हैं। राहुल ने कहा कि यूपीएस के माध्यम से पारंपरिक भर्ती प्रक्रिया को दरकिनार करके आईएएस को प्राइवेट कर रही है। गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े लोगों की भर्ती इन सेवाओं में कर रही है।