प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एनडीए सांसदों से कहा कि कांग्रेस की 'वंशवादी राजनीति' के कारण एनसीपी प्रमुख शरद पवार को प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं मिल सका। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे समय में की जब एनसीपी विभाजित हो चुकी है। अजीत पवार ने विद्रोह का नेतृत्व किया और महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए।
पीएम मोदी और शरद पवार की दूरी चाहकर भी नहीं बन पा रही है। इसे लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया में भी संशय है। इस वजह से शरद पवार पर कई विपक्षी नेताओं की नजर बनी हुई है।