महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के बीच राज्य की 48 लोकसभा सीटों पर लड़ने के लिए समझौता हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना यूबीटी सबसे ज्यादा 21 सीटों पर लड़ेगी। कांग्रेस को 17 सीटें मिली हैं और शेष 10 सीटों पर शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी लड़ेगी।