'एसपी को हराने के लिए बीएसपी बीजेपी का भी समर्थन करेगी।' बीएसपी सुप्रीमो मायावती का यह बयान क्या आत्मघाती है? कुछ लोगों को लग रहा है कि मायावती का यह बयान थके-हारे नेता का बयान है। उन्हें यह बयान मायावती के सत्ता से बाहर रहने की हताशा और हड़बड़ी में दिया गया लग रहा है।