पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाक़ात की। उनकी यह मुलाक़ात तब हुई है जब एक दिन बाद ही यानी बुधवार को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर आम सहमति बनाने के लिए ममता बनर्जी द्वारा विपक्षी दलों की एक अहम बैठक बुलाई गई है। राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होने वाला है।
राष्ट्रपति चुनाव पर विपक्ष की बैठक से पहले पवार से मिलीं ममता
- राजनीति
- |
- |
- 14 Jun, 2022
राष्ट्रपति पद के लिए साझा उम्मीदवार बनाने को क्या विपक्ष की ओर से खाका तैयार हो गया है? क्या कल की बैठक से पहले ममता बनर्जी और शरद पवार विपक्ष की रणनीति बनाने के लिए मुलाक़ात की?

ममता बनर्जी और शरद पवार, दोनों नेताओं ने इस मुलाक़ात की तसवीरों को साझा किया है। पवार ने ट्वीट किया है कि दिल्ली में उनके आवास पर आज ममता बनर्जी ने उनसे मुलाक़ात की और देश के कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।