2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए कांग्रेस ने कुछ नए पैनल बनाए हैं। एक पैनल में चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के पूर्व सहयोगी सुनील कानुगोलू और कांग्रेस में असंतुष्ट गुट G-23 के दो नेताओं को भी जगह दी गई है। इन नेताओं में गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा शामिल हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी इस पैनल में जगह मिली है। इस पैनल को पॉलिटिकल अफेयर्स ग्रुप का नाम दिया गया है।
कांग्रेस ने द टास्क फोर्स- 2024 का भी गठन किया है। यह टास्क फोर्स 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति को बनाएगा। टास्क फोर्स में G-23 के किसी भी नेता को जगह नहीं मिली है।
कुछ दिन पहले राजस्थान के उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में कांग्रेस ने इस बात का फैसला किया था कि वह लगातार मिल रही चुनावी हार से उबरने और चुनावी रणनीति पर काम करने के लिए दो पैनल का गठन करेगी।
पॉलिटिकल अफेयर्स ग्रुप के पैनल की कमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाथ में रहेगी और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह, केसी वेणुगोपाल और जितेंद्र सिंह इसमें बतौर सदस्य काम करेंगे। जबकि टास्क फोर्स में पी. चिदंबरम, प्रियंका गांधी वाड्रा, मुकुल वासनिक, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला को जगह मिली है।
कांग्रेस ने कहा है कि टास्क फोर्स के हर सदस्य को संगठन, मीडिया, वित्त और चुनाव प्रबंधन सहित तमाम मामलों का काम दिया जाएगा और इन सभी सदस्यों के साथ पार्टी के तेजतर्रार व कुशल कार्यकर्ताओं की एक टीम भी होगी।
अपनी राय बतायें