2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए कांग्रेस ने कुछ नए पैनल बनाए हैं। एक पैनल में चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के पूर्व सहयोगी सुनील कानुगोलू और कांग्रेस में असंतुष्ट गुट G-23 के दो नेताओं को भी जगह दी गई है। इन नेताओं में गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा शामिल हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी इस पैनल में जगह मिली है। इस पैनल को पॉलिटिकल अफेयर्स ग्रुप का नाम दिया गया है।
कांग्रेस ने द टास्क फोर्स- 2024 का भी गठन किया है। यह टास्क फोर्स 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति को बनाएगा। टास्क फोर्स में G-23 के किसी भी नेता को जगह नहीं मिली है।