मुंबई में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक से पहले भाजपा ने बुधवार को एक पोस्टर ट्वीट किया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ़िल्म टर्मिनेटर की मुख्य भूमिका निभाने वाले अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर की जगह दिखाया गया है। मशहूर अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर ने 'टर्मिनेटर' फिल्म फ्रेंचाइजी के काल्पनिक साइबोर्ग का चरित्र निभाया है। उस फ़िल्म के लिए जो पोस्टर जारी किया गया है उसमें थोड़ा बदलाव कर बीजेपी ने पोस्टर जारी कर दिया है।