राजधानी भोपाल में भीम आर्मी का शक्ति प्रदर्शन
— MP Samachar (@MPSamachar_in) February 12, 2023
लाखो की संख्या में लोग पहुचे दशहरा मैदान
भेल दशहरा मैदान पर हो रहा शक्ति प्रदर्शन
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद सामाजिक न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम में हुए शामिल... pic.twitter.com/iqCQiPKTYZ
मध्य प्रदेश में अब भीम आर्मी सेना ने ताल ठोकी है। जातिगत जनगणना और प्रमोशन में आरक्षण का कानून बनवाने सहित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर रविवार को भोपाल में जुटे हजारों लोगों प्रदर्शन कर दो टूक चेताया है, ‘दलित, आदिवासियों, पिछड़ा वर्ग और मुसलमानों को कोई भी परेशानी हुई तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे।’ भीम आर्मी के इस प्रदर्शन को जय युवा आदिवासी संगठन, ओबीसी महासभा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और आजाद समाज पार्टी ने भी समर्थन दिया था। भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रमुख चंद्रशेखर आजाद खासतौर पर इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर लेकर कहा, “मध्य प्रदेश सरकार ने रविदास मंदिर के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा की, यह लॉलीपॉप नहीं चलेगा। इसी सरकार ने पिछली बार उज्जैन में 50 लाख रुपए देने की घोषणा की थी, लेकिन कुछ नहीं दिया। घोषणाओं से पेट नहीं भरेगा, हम इनसे थक चुके हैं। हम दलित, पिछड़े, आदिवासी भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। आगे का कदम सत्ता के लिए होगा। संविधान का राज चलेगा, सारा बहुजन साथ चलेगा।”
आज का दिन 12फरवरी इतिहास के पन्नो मैं लिखा जायेगा। जब -जब हमारे हक अधिकारों को ये तानाशाही सरकार छीनने की कोशिश करेगे तब -तब भीम आर्मी बहुजन समाज की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ेगी।#आरक्षण_बचाने_चलो_भोपाल #भीम_आर्मी#भीमआर्मी_से_डरा_शिवराज@BhimArmyChief pic.twitter.com/42qZbp0zJ8
— Umed Lakwal (@UmedLakwal5) February 12, 2023
भोपाल में जनवरी के दूसरे सप्ताह में करणी सेना ने ताकत दिखाई थी। आर्थिक स्थिति के आधार पर आरक्षण देने सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल में जुटी करणी चार दिनों तक डेरा डाले रही थी। एक तरह से करणी सेना के प्रदर्शन को आरक्षण विरोध में माना गया। इसके बाद दलित संगठनों के कान खड़े हो गए थे।
“
कुछ लोगों को लगता है कि हिन्दू राष्ट्र बना लेंगे तो यह उनकी गलतफहमी है। देश संविधान से चलेगा। एक भी दलित, आदिवासी, पिछड़े और मुसलमान भाई को कोई भी परेशानी हुई तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे।
-सरजीत सिंह, भीम आर्मी, पूर्व कमिश्नर, 12 फरवरी 2023, भोपाल में
अपनी राय बतायें