उभरते हुए दलित नेता चंद्रशेखर आजाद पर हमले का मकसद अभी साफ नहीं है, यह बात यूपी के डीजीपी (कानून व्यवस्था) ने कही है। लेकिन चंद्रशेखर एक उभरते हुए दलित नेता हैं। इसलिए तमाम आशंकाएं भी हैं। अपने साप्ताहिक कालम में पत्रकार वंदिता मिश्रा का सीधा सवाल है कि कहीं ये दलित राजनीति को खत्म करने की कोशिश तो नहीं है।
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर हमला करने वालों में हरियाणा का युवक भी शामिल है। हमले का मकसद अभी तक साफ नहीं है। यूपी सरकार ने अब चंद्रशेखर को सुरक्षा मुहैया कराने की घोषणा की है। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आजाद को अपना दोस्त बताया है।
भोपाल में हाल ही में करणी सेना ने आरक्षण विरोधी शक्ति प्रदर्शन किया था। अब उसके जवाब में उसी भोपाल में भीम आर्मी ने आरक्षण के समर्थन में आज रविवार को जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। इस मौके पर भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि दलित, आदिवासी और पिछड़े भी अब चुनाव मैदान में उतरेंगे।
राजस्थान के जालौर में दलित छात्र की मौत के सिलसिले में परिवार से मिलने जा रहे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को जोधपुर एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया। जालौर में कांग्रेस-बीजेपी नेताओं के जाने पर कोई रोक नहीं है लेकिन एक दलित नेता को जाने से रोक दिया गया।