भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की पार्टी से समझौता करने का दबाव सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बढ़ता जा रहा है। बिहार के प्रमुख नेता जीतनराम मांझी ने चंद्रशेखर का समर्थन करते हुए कहा कि बिहार चुनाव से अखिलेश को सबक लेना चाहिए।
चंद्रशेखर से गठबंधन के लिए अखिलेश पर दबाव बढ़ा, मांझी भी बोले
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद से चुनावी गठबंधन को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर दबाव बढ़ता जा रहा है। जानिए ताजा घटनाक्रम।

अखिलेश यादव ने दो दिनों पहले कहा था कि सपा चंद्रशेखर आजाद की पार्टी को दो सीटें देने को तैयार थी लेकिन वो पांच सीटें मांग रहे थे। इसके बाद उन्हें किसी का फोन आया और वो पलट गए। चंद्रशेखर आजाद ने उसी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि अखिलेश नहीं चाहते कि दलितों की आवाज बुलंद हो।