सहारनपुर के देवबंद में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद पर बुधवार शाम को जानलेवा हमला हुआ है। हरियाणा नंबर की कार से आए हमलावरों ने चंद्रशेखर आजाद पर 4 राउंड फायरिंग की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक  गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गई है। इस गोलीबारी में उनकी कार के शीशे भी टूटगए हैं।आजाद समाज पार्टी - उत्तर प्रदेश ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया है। पार्टी ने लिखा है कि सहारनपुर के देवबंद में माननीय भीम आर्मी चीफ व राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आज़ाद जी पर जानलेवा हमला बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने का कायराना कृत्य है! आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी , सख्त कार्रवाई और राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आज़ाद जी सुरक्षा की माँग करते हैं!