दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने शुक्रवार को जो घोषणा पत्र जारी किया है, उस पर कई सवाल उठ रहे हैं। एक सवाल तो अरविंद केजरीवाल ने ही यह कहकर खड़ा कर दिया है कि बीजेपी का घोषणा पत्र आम आदमी पार्टी की योजनाओं की नकल है। दूसरा, सवाल यह है कि क्या बीजेपी की ये घोषणाएँ भी पीएम मोदी द्वारा आलोचना की जाती रही 'मुफ्त की रेवड़ियों' की श्रेणी में आएँगी?
बीजेपी के वादे क्या आप के घोषणा-पत्र की नकल; यह भी 'रेवड़ी'?
- दिल्ली
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 17 Jan, 2025
बीजेपी ने क्या दिल्ली चुनाव के लिए जारी घोषणा पत्र में आम आदमी पार्टी की योजनाओं की नकल की है? तो क्या पीएम मोदी जिसे मुफ़्त की रेवड़ियाँ बाँटना कहते थे, अब भी कहेंगे?

दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा दिल्ली के लिए घोषित किए गए बीजेपी के संकल्प पत्र पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने ही सवाल खड़े कर दिए। केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें यह स्वीकार करना चाहिए कि 'मुफ्त की रेवड़ियाँ' यानी फ्रीबीज देश के लिए हानिकारक नहीं हैं, बल्कि 'भगवान का प्रसाद' हैं।
- Arvind Kejriwal
- Narendra Modi
- BJP
- AAP
- Delhi Assembly Election 2025