कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कभी भी आजतक अखिलेश यादव या मायावती के खिलाफ ऐसी बयानबाजी नहीं की, जिसकी वजह से उन्हें बाद में खेद जताना पड़े या शर्मिन्दा होना पड़े। लेकिन समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव कांग्रेस और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लगातार निशाना बना रहे हैं। ये बात एकाध बार तो चलती है लेकिन अखिलेश रणनीतिक रूप से इस काम को अंजाम दे रहे हैं। मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ने पहुंची सपा वहां सत्तारूढ़ को निशाना बनाने की बजाय राहुल और कांग्रेस को निशाना बना रही है। अखिलेश ये सारे बयान राहुल के जाति जनगणना वाला मुद्दा उठाने के बाद दे रहे हैं। राहुल अपने बयान में पीएम मोदी पर इसके लिए निशाना साध रहे हैं लेकिन अखिलेश का निशाना राहुल पर है। राजनीति में कोई भी मुद्दा किसी की जागीर नहीं होता। कोई भी पार्टी या नेता अपनी सुविधा के अनुसार मुद्दा उठा सकता है लेकिन अखिलेश की नाराजगी इस बात पर है कि राहुल गांधी जाति जनगणना की मांग क्यों कर रहे हैं। लेकिन क्या अखिलेश की नाराजगी सिर्फ यही है?