मानवाधिकार को लेकर बौद्धिक जुगाली करने वालों के लिए खूंखार अपराधी विकास दुबे का पुलिस द्वारा मारा जाना ‘एक्स्ट्रा-जुडिशल किलिंग’ है। जिस तरह एनकाउंटर हुआ, औसत ज्ञान वाला व्यक्ति भी कह सकता है कि यह पुलिस का एक ‘प्रतिशोध’ ड्रामा है। फिर भी आम लोग इस बात से खुश हैं कि ‘अतातायी’ मारा गया। वे भूल रहे हैं कि राजनीतिक और आला पुलिस का बड़ा तबक़ा इस बात से ख़ुश है कि अगर वह ज़िंदा रहता तो सत्ता और विपक्ष में बैठे नेताओं और अफसरों के साथ अपने ‘दुरभिसंधि’ का खुलासा करता। भले ही लोगों की ख़ुशी इस बात की तसदीक है कि उनका विश्वास न्याय प्रक्रिया में नहीं है, लेकिन सिस्टम से बाहर समाधान अंततः एक ख़तरनाक स्थिति की ओर ले जाता है।