कांग्रेस अपने गठन के बाद से सबसे बुरे दौर से गुज़र रही है। 2014 में केंद्र की सत्ता से बेदख़ल होने के बाद से कांग्रेस लगातार एक के बाद एक राज्यों के विधानसभा चुनाव हारी है। वो गिने-चुने राज्यों में ही चुनाव जीत पाई है। हाल ही में हुए पांच राज्यों के चुनावों में कांग्रेस के बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद तो कांग्रेस की हालत और भी ज़्यादा ख़राब हो गई है। पंजाब और उत्तराखंड जैसे राज्यों में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के दावेदारी को लेकर मारामारी थी। चुनाव के नतीजे आने के बीस दिन बाद भी कांग्रेस सिर फुटव्वल के चलते इन राज्यों में विधायक दल के नेता तक नहीं चुन पाई है।