विधानसभा चुनाव में हारने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को अब विधान परिषद के चुनाव में भी ज़ोर का झटका लगा है। 36 सीटों पर हुए चुनाव में उनकी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई। सपा के ज्यादातर उम्मीदवार 500 से कम वोट पर ही सिमट गए इक्का-दुक्का उम्मीदवार ही हज़ार वोटों का आंकड़ा पार कर पाए।

सबसे शर्मनाक बात यह रही कि मुसलिम बहुल इलाकों के चुने हुए प्रतिनिधियों का वोट भी बीजेपी को चला गया है। समाजवादी पार्टी के अस्तित्व के लिए ये बड़े ख़तरे का संकेत है।