हिंदी की एक प्रतिष्ठित वेबसाइट (सत्य हिंदी.कॉम) में मुरादाबाद में हुए उस पागलपन को लेकर आलेख प्रकाशित हुआ है जिसमें वहां के एक मोहल्ले में इंदौर के टाटपट्टी-बाखल इलाक़े की तरह ही स्वास्थ्य और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया गया। आलेख के लेखक इक़बाल रिज़वी ने तकलीफ़ ज़ाहिर की है कि इस समय मुसलमानों को ‘सॉफ़्ट टारगेट’ बनाकर पागलों की तरह व्यवहार करने पर मज़बूर किया जा रहा है!