स्टार्ट अप महाकुम्भ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बयान पर वबाल मच गया है। तमाम उद्यमी खुलकर सरकार की आलोचना करने को मजबूर हुए हैं। इनमें उद्योग जगत के ऐसे सितारे भी हैं जो कल तक हर बात पर मोदी सरकार की वाह-वाह करते थे। ऐसा लगता है कि सरकार इस मुद्दे पर घिर गयी है। सबसे बड़ी बात ये है कि पीयूष गोयल के बयान में चीन से पिछड़ जाने की स्वीकारोक्ति छिपी हुई है जिससे मोदी सरकार हमेशा मुँह छिपाती रही है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने बजट सत्र में लोकसभा में यही कहा था जिस पर बीजेपी ने उन्हें चीनपरस्त तक बता दिया था।