गिरिराज सिंह को विवादों में मजा आता है। वह फिर एक विवादास्पद ट्वीट के चलते विवादों में हैं। कारण शायद यह है कि वह इसी रास्ते नेता बने हैं। और अभी भी बिना जनाधार के वह राज्य का मुख्यमंत्री बनने का सपना देखते हैं। ऐसा लगता है कि उन्होंने इसी योजना के तहत कभी खूंखार माने जाने वाले रणबीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की बरसी पर उन्हें शहीद बताते हुए ‘कोटि कोटि नमन’ का ट्वीट किया।