राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले हर शख़्स को पता है कि कांग्रेस बीमार है। कई सालों से बीमार है। कांग्रेसियों को पता है कि बीमारी क्या है, कितनी गम्भीर है, बीमारी का इलाज़ क्या है और इसे कब तथा कैसे करना है? इतनी सी बात में कोई ख़बर नहीं है।