राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की लगातार दमघोटूं होती हवा के बीच केंद्र सरकार ने प्रदूषण रोकने के लिए एक पुराना दांव चला है। पिछले सप्ताह उसने पराली जलाने पर लगाया जाने वाला जुर्माना दुगना कर दिया है। पहले यह जुर्माना ढाई से 15 हजार रुपये तक था जिसे बढ़ाकर अब पराली जलाने वाले किसानों पर पांच से 30 हजार रुपये तक कर दिया गया है। वैसे यह कदम भी तब उठाया गया जब सुप्रीम कोर्ट दिल्ली की खराब होती हवा को लेकर सरकार के प्रति सख्ती दिखाई।