बरसों से अटकी हुई जनगणना के काम ने अब फिर रफ्तार पकड़ी है। साल 2025 आते ही  जनगणना का वह काम शुरू हो जाएगा जो दरअसल चार साल पहले ही हो जाना चाहिए था। इसके साथ ही सरकार की तरफ से मीडिया को यह संकेेत भी दे दिए गए हैं कि जनगणना चक्र अब बदल जाएगा पहले यह हमेशा नए दशक के पहले साल में होती थी, जैसे 1991, 2001, 2011। अब यह 20025, 2035, 2045... में होगी।