जब यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि राहुल गांधी ने हरियाणा में चुनाव प्रचार से दूरी क्यों बना ली है, उन्होंने प्रदेश की एक मानवीय त्रासदी को सामने लाकर चुनाव में अलग ढंग से हस्तक्षेप किया है। अवैध तरीकों से अमेरिका में जा बसने वाले नौजवानों से मिलने के बाद राहुल गांधी जब उनके परिवार से मिलने हरियाणा पहुंचे तो कई तरह की बातें होनी लगी थीं। अब जब पूरा ब्योरा सामने आया है तो चुनाव में एक ऐसे नए मुद्दे की जमीन तैयार हो गई जिसे अभी तक सभी ने लगभग नजरंदाज कर दिया था।