जब यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि राहुल गांधी ने हरियाणा में चुनाव प्रचार से दूरी क्यों बना ली है, उन्होंने प्रदेश की एक मानवीय त्रासदी को सामने लाकर चुनाव में अलग ढंग से हस्तक्षेप किया है। अवैध तरीकों से अमेरिका में जा बसने वाले नौजवानों से मिलने के बाद राहुल गांधी जब उनके परिवार से मिलने हरियाणा पहुंचे तो कई तरह की बातें होनी लगी थीं। अब जब पूरा ब्योरा सामने आया है तो चुनाव में एक ऐसे नए मुद्दे की जमीन तैयार हो गई जिसे अभी तक सभी ने लगभग नजरंदाज कर दिया था।

राहुल गांधी ने हाल ही में विदेश जाने वालों के डंकी रूट का एक वीडियो जारी किया था। तो क्या हरियाणा में रोजगार न मिलने के कारण नौजवान निराश और हताश हैं? जानिए, आख़िर वास्तविक स्थिति कैसी है।
हरियाणा में रोजगार न मिलने के कारण नौजवान निराश और हताश हैं, यह विपक्ष की तकरीबन हर सभा और हर पर्चे में कहा जा रहा था। यहां तक कि सरकार को भी इस पर सफाई देनी पड़ रही थी। लेकिन इस समस्या के एक दूसरे विस्तार के रूप में डंकी रूट से युवकों के विदेश भाग जाने का जो सिलसिला हरियाणा में पिछले कुछ साल से चल रहा है इस पर कोई बात नहीं हो रही थी। हालाँकि मीडिया में इसकी रिपोर्ट अक्सर दिखाई देती रही है लेकिन किसी ने इसे चुनावी विमर्श लायक नहीं समझा।