loader

हरियाणा क्या पंजाब की राह पर चल पड़ा है?

जब यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि राहुल गांधी ने हरियाणा में चुनाव प्रचार से दूरी क्यों बना ली है, उन्होंने प्रदेश की एक मानवीय त्रासदी को सामने लाकर चुनाव में अलग ढंग से हस्तक्षेप किया है। अवैध तरीकों से अमेरिका में जा बसने वाले नौजवानों से मिलने के बाद राहुल गांधी जब उनके परिवार से मिलने हरियाणा पहुंचे तो कई तरह की बातें होनी लगी थीं। अब जब पूरा ब्योरा सामने आया है तो चुनाव में एक ऐसे नए मुद्दे की जमीन तैयार हो गई जिसे अभी तक सभी ने लगभग नजरंदाज कर दिया था।

हरियाणा में रोजगार न मिलने के कारण नौजवान निराश और हताश हैं, यह विपक्ष की तकरीबन हर सभा और हर पर्चे में कहा जा रहा था। यहां तक कि सरकार को भी इस पर सफाई देनी पड़ रही थी। लेकिन इस समस्या के एक दूसरे विस्तार के रूप में डंकी रूट से युवकों के विदेश भाग जाने का जो सिलसिला हरियाणा में पिछले कुछ साल से चल रहा है इस पर कोई बात नहीं हो रही थी। हालाँकि मीडिया में इसकी रिपोर्ट अक्सर दिखाई देती रही है लेकिन किसी ने इसे चुनावी विमर्श लायक नहीं समझा। 

ताज़ा ख़बरें

मतदान में लगभग दस दिन का समय बाकी है और इस बीच यह कितना बड़ा मुद्दा बनेगा अभी नहीं कहा जा सकता। पता नहीं बनेगा भी या नहीं।

हरियाणा में इस चलन ने अभी पांच-सात साल में ही जोर पकड़ा है, जबकि पंजाब में तो यह कई दशकों से चल रहा है। वहां कई ऐसे गाँवों का ज़िक्र भी होता है जहाँ अब नौजवान बचे ही नहीं हैं। लेकिन पंजाब में यह कभी राजनीतिक मुद्दा नहीं बन सका। उलटे कई जगह उम्मीदवार गांवों में जाकर यह वादा करते दिखाई देते हैं कि अगर वे जीत गए तो वे नौजवानों के विदेश जाकर बसने को आसान बनाएंगे।

जब हालत यहां तक पहुँच जाए तो ऐसी राजनीति से समाधान की उम्मीद भला कोई कैसे करेगा? हरियाणा के नौजवान बेरोजगारी से तंग आकर विदेश जाने के मामले में ही पंजाब का अनुसरण नहीं कर रहे बल्कि एक और मामले में वे पंजाब के युवकों की राह पर चलते दिखाई दे रहे हैं जो इससे कहीं ज़्यादा ख़तरनाक है।
पिछले कुछ समय से हरियाणा के शहरों, कस्बों और गांवों से बड़े पैमाने पर ड्रग्स बरामद होने की ख़बरें लगातार आ रही हैं। नशीले पदार्थों की तस्करी का यह सिलसिला लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है। इसका शिकार बनने वाले युवकों की संख्या अब तक लाखों में पहुँच चुकी है।

शुरू में यह कहा गया कि पंजाब की सीमा से लगे आठ जिलों के नौजवानों को इसने अपनी गिरफ्त में ले लिया लेकिन अब कई और जिलों में इसका असर दिख रहा है। पंजाब और राजस्थान की सीमा पर बसे सिरसा जिले में इसका सबसे ज्यादा प्रभाव बताया जाता है। उसके बाद नंबर आता है गुरुग्राम और फरीदाबाद का।

पंजाब में तो यह एक समय चुनावी मुद्दा भी बन गया था। हालाँकि अभी तक हम यह ठीक से नहीं जानते कि इसके चुनावी मुद्दा बनने के बाद इस समस्या में कोई कमी आई या नहीं। लेकिन हरियाणा के चुनाव में तो कोई इसका ज़िक्र भी नहीं कर रहा।

हरियाणा से और ख़बरें

पंजाब जब तक आर्थिक तरक्की के सबसे ऊपरी पायदान पर था तो वह ऐसी समस्याओं से काफी हद तक बचा रहा। जब तक पंजाब प्रति व्यक्ति आमदनी के मामले में पूरे देश में पहले नंबर पर था तब ऐसी समस्याएँ न तो बहुत बड़ी थीं और न उनकी ओर कोई ध्यान ही देता था। फिर बहुत से कारणों से पंजाब आर्थिक ढलान की ओर बढ़ने लगा। थोड़े ही समय में प्रति व्यक्ति आय के मामले में 18 नंबर पर पहुँच गया और राज्य के हालात में नौजवानों के लिए कोई आश्वासन नहीं बचा तो ऐसी समस्याओं ने घेर लिया।

पंजाब की अर्थव्यवस्था ने बदहाल होना शुरू किया तो उस समय हरियाणा लगातार ऊपर जा रहा था। कई आर्थिक सूचकांकों के मामले में वह पंजाब को पीछे छोड़ चुका है। लेकिन अब जब पंजाब की बीमारियाँ ही उसे घेर रही हैं तो इसका क्या अर्थ लगाया जाए?

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
हरजिंदर
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

हरियाणा से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें