दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता देश है भारत। दुनिया के देश कम से कम भारत में वैक्सीन की कमी होने की कल्पना नहीं कर सकते थे। मगर, फ़िलहाल कम से कम 10 भारतीय प्रदेश वैक्सीन का स्टॉक कम पड़ जाने की आशंका के बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी हो जाने के संकट का सामना कर रहे हैं। सवाल है- ऐसा क्यों? जवाब है कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपनी ही बहुप्रचारित ‘इंडिया फर्स्ट’ की नीति को वैक्सीन के मामले में तरजीह नहीं दी।