पहले चरण के चुनाव में बांग्लादेश से हिन्दू समुदाय को संबोधित करने वाले लाइव हों या फिर दूसरे और तीसरे चरण में ममता बनर्जी का टीएमसी छोड़कर बीजेपी में गये कार्यकर्ता के साथ फ़ोन पर बातचीत और फिर कट मनी वाले टीएमसी नेताओं के ऑडियो हों- हर चरण में बीजेपी की ओर से वोटबैंक के हिसाब से ‘बम’ फोड़े गये हैं। मगर, चौथे चरण में जो बम फोड़ा गया, उसका  नाम है ‘पीके बम’