पहले चरण के चुनाव में बांग्लादेश से हिन्दू समुदाय को संबोधित करने वाले लाइव हों या फिर दूसरे और तीसरे चरण में ममता बनर्जी का टीएमसी छोड़कर बीजेपी में गये कार्यकर्ता के साथ फ़ोन पर बातचीत और फिर कट मनी वाले टीएमसी नेताओं के ऑडियो हों- हर चरण में बीजेपी की ओर से वोटबैंक के हिसाब से ‘बम’ फोड़े गये हैं। मगर, चौथे चरण में जो बम फोड़ा गया, उसका नाम है ‘पीके बम’।
बीजेपी को कितना काम आएगा चौथे चरण का ‘पीके बम’?
- विश्लेषण
- |
- |
- 11 Apr, 2021

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान शुरू होने के ठीक आधे घंटे बाद यह ‘पीके बम’ फोड़ दिया गया। ट्विटर पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने यह बम फोड़ा।
चौथे चरण का मतदान शुरू होने के ठीक आधे घंटे बाद यह ‘पीके बम’ फोड़ दिया गया। ट्विटर पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने यह बम फोड़ा। पीके यानी प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार हैं और वे बम बनकर इसलिए अमित मालवीय से ट्वीट हुए क्योंकि क्लब हाऊस एप पर पत्रकारों से उन्होंने ‘खुलकर’ बात की थी। ट्वीट से संदेश देने की कोशिश हुई कि प्रशांत किशोर ने मान लिया है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी हार रही है, बीजेपी जीत रही है।