भारत के लगभग सभी टीवी चैनलों और अख़बारों में यह ख़बर ख़ूब छपी है कि मायावती के भाई की 400 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है। दिल्ली से सटे नोएडा इलाक़े में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भाई आनंद कुमार की यह सात एकड़ ज़मीन थी। यह ज़मीन आनंद ने उस समय कब्जाई थी, जब मायावती उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री थीं। यह ज़मीन बेनामी है।
सैकड़ों मायावती और हज़ारों आनंद
- विचार
- |
- |
- 22 Jul, 2019

आनंद ने यदि यह भ्रष्टाचार किया है तो किसके दम पर किया है? देश में सैकड़ों मायावतियाँ हैं और हजारों आनंद हैं? क्या देश में एक भी नेता ऐसा है, जो कह सके कि मेरा दामन साफ़ है? मायावती का तो कोई परिवार नहीं है। कहा जाता है कि लोग अपने बाल-बच्चों के लिए भ्रष्टाचार करते हैं। मायावती का संदेश है कि अब देश बिना परिवारवाले नेताओं से भी सावधान रहे।