loader
फाइल फोटो

बीजेपी को ‘इंडिया’ से ज़्यादा ख़तरा पार्टी के अंदरूनी ‘खेल’ से है?

'अबकी बार 400 पार' और 'तीसरी बार मोदी' के नारे जैसे ही बाहर आए तो योगी के कान खड़े हो गए। इस स्थिति में योगी की हैसियत सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाली है। 
रविकान्त

2024 का लोकसभा चुनाव बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुँच गया है। यह चुनाव केवल भाजपा बनाम इंडिया एलाइंस नहीं है बल्कि भाजपा में भी अंदरूनी घमासान जारी है। 2024 का यह चुनाव भाजपा के भीतर 2029 के लिए भी लड़ा जा रहा है। यह चुनाव जितना नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी है, उतना ही अमित शाह बनाम योगी आदित्यनाथ भी है। दरअसल, यह चुनाव अब पूर्णतया यूपी केंद्रित हो चुका है। यूपी तय करेगा कि भाजपा की सरकार बनेगी या नहीं। हालांकि यह तो पुरानी कहावत है कि दिल्ली का रास्ता लखनऊ होकर जाता है। जिसने यूपी जीता उसने भारत जीता। इसलिए यूपी की राजनीति पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं। नरेंद्र मोदी को मालूम है कि अगर यूपी से वह 70 सीटें जीतते हैं तो केंद्र में भाजपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। यानी, मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे या नहीं, यह उत्तर प्रदेश तय करेगा।

नरेंद्र मोदी को यूपी से उम्मीदें भी रही हैं। राम मंदिर के उद्घाटन से उपजी हिंदुत्व की लहर पर सवार होकर मोदी चुनाव फतह करना चाहते थे। लेकिन पूरे देश में भगवा पाटने और शौर्य दिवस मनाने के बावजूद मंदिर की लहर जनवरी बीतते-बीतते ख़त्म हो गई। यहां एक सवाल है कि जिस मंदिर आंदोलन पर सवार होकर भाजपा देश की राजनीति में आगे बढ़ी उसी राम मंदिर का निर्माण चुनाव जिताऊ मुद्दा क्यों नहीं बन सका? पहली बात तो यह है कि राम मंदिर आंदोलन के ज़रिए भाजपा, संघ और विश्व हिंदू परिषद ने पूरे देश में जो सांप्रदायिक उन्माद पैदा किया था, वह अगड़ी जातियों को ही राजनीतिक घेरे में खींच सका। गौरतलब है कि जब तक भाजपा ने दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों में जातिगत फूट पैदा करके अपने साथ जोड़ने की कोशिश नहीं की, तब तक वह सत्ता के गलियारे तक नहीं पहुंच सकी। मंडल के बरक्स कमंडल की राजनीति को जब सोशल इंजीनियरिंग के ज़रिए मज़बूत किया गया, तभी भाजपा पहली बार 1998 में दिल्ली की गद्दी तक पहुंच सकी। यह भी गौरतलब है कि एनडीए के प्रधानमंत्री के तौर पर अटल बिहारी वाजपेई तभी स्वीकार किए गए जब बीजेपी ने अपने तीनों कोर एजेंडे त्याग दिए। लेकिन 2014 में यूपीए सरकार के ख़िलाफ खड़े किए गए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के ज़रिए भाजपा और संघ ने ऐसी बिसात बिछाई, जिसमें कांग्रेस ही नहीं, देश का मतदाता भी मात खा गया। 

ताज़ा ख़बरें

पिछड़ों का मुखौटा लगाकर नरेंद्र मोदी कॉर्पोरेट रथ पर सवार होकर तीन दशक बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में कामयाब हुए। अन्ना हजारे, बाबा रामदेव और रवि शंकर जैसे मोहरों का इस्तेमाल करके मीडिया के सहारे जो आंदोलन खड़ा किया गया उसमें सामाजिक न्याय के सवाल दफन हो गए। ऐसे आंदोलन से लोकतंत्र का कितना नुकसान हुआ इसका मूल्यांकन, नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में बनी नीतियों और देश के हालातों से किया जा सकता है। आज बेहिचक कहा जा सकता है कि 2012-13 के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से लोकतंत्र और समाज के रिश्तों को गहरी चोट पहुंची। इसीलिए डॉ. आंबेडकर ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि स्वतंत्र भारत में किसी आंदोलन या क्रांति की ज़रूरत नहीं है। लेकिन उनका यह भी मानना था कि सामाजिक और आर्थिक न्याय के सवालों पर आंदोलन की जरूरत हो सकती है। दलितों, आदिवासियों, किसानों, मजदूरों के उत्थान और न्याय के मुद्दों पर आंदोलन हो सकते हैं, भ्रष्टाचार और न्यायिक फैसलों जैसे मुद्दों पर नहीं।

बहरहाल, मोदी के 10 साल के शासन में अनुच्छेद 370 को ख़त्म कर दिया गया और अदालती आदेश के ज़रिए राम मंदिर भी बनकर तैयार हो गया। नरेंद्र मोदी ने इन 10 सालों में अपने आप को इतना मज़बूत कर लिया कि भाजपा को पीछे से नियंत्रित करने वाला संघ भी मोदी की परछाई लगने लगा। राम मंदिर उद्घाटन के समय हिंदू धर्मगुरु शंकराचार्यों की अवहेलना को तो छोड़ ही दीजिए, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को भी मोदी से नीचे स्थान दिया गया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी बार-बार उनकी स्थिति का एहसास कराया जाता रहा। 25 करोड़ की आबादी और 80 लोकसभा सीटों वाले राज्य के मुख्यमंत्री को नरेंद्र मोदी की गाड़ी के पीछे-पीछे दौड़ते देखा गया। मुख्य सचिव से लेकर योगी कैबिनेट के कई मंत्री भी नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खास लोग हैं। कहा जाता है कि योगी सरकार के अधिकांश फ़ैसले मोदी के चुनिंदा अधिकारियों द्वारा ही लिए जाते हैं। 

'अबकी बार 400 पार' और 'तीसरी बार मोदी' के नारे जैसे ही बाहर आए तो योगी के कान खड़े हो गए। इस स्थिति में योगी की हैसियत सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाली है। दरअसल, नरेंद्र मोदी ने लंबे समय तक किसी मुख्यमंत्री को उसके पद पर टिकने नहीं दिया। भाजपा के तमाम प्रभावशाली मुख्यमंत्री और राज्य के क्षत्रप एक-एक करके बाहर कर दिए गए। 
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा हों या राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, मध्य प्रदेश का सबसे लोकप्रिय चेहरा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हों या छत्तीसगढ़ के रमन सिंह, गुजरात के विजय रूपाणी हों या महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस; सबको निपटा दिया गया।
इनके अलावा भाजपा के पुराने कद्दावर नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह जैसे नेताओं को या तो पदों से हटा दिया गया या उनके कद छांट दिए गए। हद तो तब हो गई जब पिछले साल हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त राज्यों के मुख्यमंत्री दिल्ली की पर्ची से तय होने लगे। विधायक दल की बैठक औपचारिकता मात्र हो गई। इसमें केवल पर्ची मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हुआ। पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा राजस्थान के पर्ची मुख्यमंत्री बने। इसी तरह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए मोहन यादव के नाम का खुलासा भी पर्ची से हुआ। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का चयन भी इसी प्रक्रिया से हुआ।
ख़ास ख़बरें
आज नरेंद्र मोदी भाजपा के सबसे ताक़तवर नेता हैं। उनकी हैसियत संघ से भी ऊपर है। नरेंद्र मोदी के बाद किसी का नाम आता है तो वह हैं गुजरात के उनके सबसे विश्वसनीय करीबी गृहमंत्री अमित शाह। जेपी नड्डा भले ही पार्टी प्रमुख हों लेकिन पार्टी संगठन की बागडोर और पार्टी प्रबंधन पर पकड़ केवल अमित शाह की है। अमित शाह अपने आपको नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखते हैं। नरेंद्र मोदी भी उनके लिए मैदान तैयार कर रहे हैं। लेकिन मोदी और शाह की एकमात्र चुनौती योगी आदित्यनाथ हैं। योगी हिंदुत्व के चेहरे हैं। वह अपने सांप्रदायिक भाषणों और हिंदू युवा वाहिनी को लेकर पहले ही चर्चा में रहे हैं। 2017 का यूपी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने योगी को मुख्यमंत्री बनाया। माना जाता है कि योगी संघ की पसंद हैं। शायद इसलिए भी ए.के. शर्मा के ज़रिए उनकी फील्डिंग लगाई गई। बाद में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के ज़रिए अमित शाह ने योगी की घेराबंदी की। ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान भी अमित शाह के ही मोहरे हैं। 10 साल के शासनकाल में नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता रसातल तक जा पहुंची। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि योगी आदित्यनाथ अभी भी लोकप्रिय हैं। शायद यही कारण है कि अगला नंबर योगी का ही माना जा रहा है। तीसरी बार अगर मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो यूपी में भी कोई पर्ची मुख्यमंत्री होगा।
विचार से और

चुनाव के ठीक पहले यह नैरेटिव सामने आ चुका था कि अगर मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने तो योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। जिस तरह से यूपी की ठाकुर लॉबी को कमजोर किया गया उससे योगी की आशंका और बलबती हुई। इसलिए यूपी के राजपूतों के बीच एक नारा तेजी से फैला, 'योगी को बचाना है तो मोदी को हराना है'। गुजरात, राजकोट के बीजेपी प्रत्याशी पुरुषोत्तम रुपाला द्वारा राजपूतों के बारे में की गई टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन राजस्थान होते हुए यूपी तक आ पहुंचा। पश्चिमी यूपी में राजपूतों की अनेक सभाएं हुईं। राजपूत भाजपा के खिलाफ लामबंद होने लगे। जाहिर तौर पर योगी के संकेत के बिना यूपी में विरोध प्रदर्शन संभव नहीं है। राजपूतों के विरोध को देखते हुए नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा में योगी की भरपूर प्रशंसा की। बनारस से सांसद मोदी ने योगी को अपना मुख्यमंत्री तक बताया। लेकिन शह और मात का खेल अभी भी जारी है। अमित शाह ने यूपी की ठाकुर लॉबी के बृजभूषण शरण सिंह, राजा भैया और धनंजय सिंह जैसे तमाम नेताओं को अपने पाले में खींच लिया है। भाजपा के इस अंदरूनी खेल से भाजपा को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। यह चुनाव तय करेगा कि यूपी का बॉस कौन होगा- योगी या कोई और? लेकिन इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण सवाल यह है कि क्या यूपी तीसरी बार नरेंद्र मोदी की ताजपोशी के लिए तैयार है? हकीकत यह है कि हालात बदले हुए हैं। यूपी में भाजपा बेहद कमजोर स्थिति में है। इंडिया गठबंधन को भरपूर जन समर्थन मिल रहा है। जबकि भाजपा और मोदी महंगाई और बेरोज़गारी के सवालों से घिरी हुई है। संविधान बचाने के मुद्दे का भी असर वोटिंग पर दिखाई पड़ रहा है।

(लेखक दलित चिंतक हैं और लखनऊ विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में असि. प्रोफ़ेसर हैं। ये लेखक के अपने विचार हैं)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
रविकान्त
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

विचार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें